राधारानी जी के सुबह के दर्शन करो #viral #shorts #radharani
2
0
3 بازدیدها·
22 دسامبر 2025
राधा रानी के प्रातःकालीन दर्शन अत्यंत मनोहारी और शांति से भरपूर होते हैं। सुबह की कोमल किरणों के साथ श्रीराधा जी का मुखमंडल दिव्य आभा से प्रकाशित होता है। उनकी आँखों में करुणा, प्रेम और माधुर्य झलकता है। केसरिया और गुलाबी वस्त्रों में सजी राधा रानी मानो स्वयं भोर की शोभा बन जाती हैं। फूलों की सुगंध, घंटियों की मधुर ध्वनि और भक्तों का प्रेममय भाव वातावरण को पावन बना देता है। इस समय राधा रानी के दर्शन करने से मन निर्मल होता है और हृदय भक्ति रस से भर जाता है।
بیشتر نشان بده، اطلاعات بیشتر

very nice