राधारानी जी की सुबह की आरती #बरसाना #radharani
2
0
4 Bekeken·
23 December 2025
In
Spiritueel
राधारानी जी की प्रातःकालीन आरती अत्यंत पवित्र और भक्तिमय मानी जाती है। यह आरती ब्रह्म मुहूर्त या सूर्योदय के समय की जाती है, जब वातावरण शांत और शुद्ध होता है। प्रातः आरती में राधारानी को स्नान कराकर सुंदर वस्त्र, आभूषण, फूल और सुगंधित धूप अर्पित की जाती है। घी के दीपक से आरती करते हुए भक्त प्रेम, श्रद्धा और समर्पण के भाव से भजन गाते हैं। माना जाता है कि सुबह की आरती से मन शुद्ध होता है, नकारात्मक विचार दूर होते हैं और जीवन में प्रेम, शांति व आनंद की प्राप्ति होती है।
Laat meer zien
0 Comments
sort Sorteer op
