आगरा। अखिल भारतीय जाट महासभा ने बृहस्पतिवार को शाहजहां गार्डन में अमर बलिदानी वीर गोकुला जाट का 356
1
0
5 Ansichten·
01 Januar 2026
आगरा। अखिल भारतीय जाट महासभा ने बृहस्पतिवार को शाहजहां गार्डन में अमर बलिदानी वीर गोकुला जाट का 356 वां बलिदान दिवस मनाया। किले के सामने प्रतिमा स्थल पर हवन यज्ञ और पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसमें पूरे बृज क्षेत्र से इतिहासकार, समाजसेवी व किसान बड़ी संख्या में शामिल हुए। उन्होंने गोकुला जाट के गौरवशाली इतिहास का स्मरण किया और आगरा किले के सामने महाराजा सूरजमल की प्रतिमा स्थापित कराने की मांग की। #news #Agra
Zeig mehr

Mene apka channel subscribe kar diya hai app bhi mera channel subscribe kar do