सर्वोदय इंटर कॉलेज गाज़ियाबाद में चौथी कक्षा के छात्र के साथ उप-प्रधानाचार्य का उत्पीड़न, बच्चे को ल
1
0
4 Tampilan·
15 November 2025
गाज़ियाबाद के विजयनगर क्षेत्र , बिहारिपुरा स्थित सर्वोदय इंटर कॉलेज में चौथी कक्षा में पढ़ने वाले छात्र के साथ उप-प्रधानाचार्य द्वारा कथित उत्पीड़न का मामला सामने आया है। बच्चे को बुरी तरह पीटे जाने से उसके चेहरे पर गंभीर चोट आई। पिता द्वारा शिकायत करने पर स्कूल प्रशासन ने कैमरा फुटेज दिखाने से इंकार किया और अभद्र व्यवहार करते हुए धमकाया। घटना के विरोध में अखिल भारतीय परिषद छात्र संघ ने स्कूल के बाहर प्रदर्शन किया और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की।
Menampilkan lebih banyak
0 Komentar
sort Sortir dengan
