राधारानी जी की सुबह की आरती और दर्शन करो
1
0
3 Pogledi·
30 Prosinac 2025
U
Duhovan
राधारानी की सुबह की आरती का समय भक्तों के लिए अत्यंत पावन और मन को शांति देने वाला होता है। प्रातःकाल मंदिर के कपाट खुलते ही वातावरण भक्तिरस से भर जाता है। घंटियों की मधुर ध्वनि और शंखनाद के साथ “जय श्री राधे” के जयकारे गूंज उठते हैं। राधारानी को नवीन वस्त्र, फूलों की माला और सुगंधित पुष्प अर्पित किए जाते हैं। आरती के दीपक की उज्ज्वल लौ उनके श्रीमुख को आलोकित करती है। दर्शन करते हुए भक्तों का हृदय प्रेम, श्रद्धा और आनंद से भर जाता है। ऐसा अनुभव होता है मानो राधारानी स्वयं करुणा और स्नेह की वर्षा कर रही हों।
Prikaži više

radharani ji ki subhah ki aarti or darsan karne ke liye mere channel ko subscribe kijiye