राधारानी जी की भीड़ देखो दिन में कोई आए तो 1 जनवरी के बाद आते
2
0
2 विचारों·
27 दिसंबर 2025
में
आध्यात्मिक
राधारानी जी के दर्शन के लिए प्रतिदिन भक्तों की भीड़ उमड़ती रहती है। देश-विदेश से श्रद्धालु प्रेम और भक्ति के साथ बरसाने धाम पहुँचते हैं। विशेष पर्वों और नववर्ष के समय भीड़ अत्यधिक बढ़ जाती है, इसलिए दर्शन व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए भक्तों से अनुरोध किया जाता है कि वे 1 जनवरी के बाद आएँ। इस अवधि के बाद भीड़ अपेक्षाकृत कम रहती है, जिससे शांति से दर्शन, आरती और परिक्रमा का सौभाग्य मिलता है। राधारानी जी की कृपा से मन को अपार शांति और आनंद की अनुभूति होती है। जय श्री राधे।
और दिखाओ
0 टिप्पणियाँ
sort इसके अनुसार क्रमबद्ध करें
