राधारानी के सुबह दर्शन #लाडली जी के सुबह के दर्शन #viral #short #radharani
2
0
6 Visninger·
17 December 2025
प्रातःकाल राधारानी के दर्शन अत्यंत मनोहारी और दिव्य होते हैं। ब्रज की शीतल वायु में राधारानी कमल के समान कोमल मुखमंडल के साथ प्रकट होती हैं। उनके नेत्रों में करुणा, प्रेम और माधुर्य की अद्भुत झलक दिखाई देती है। केशों में सुगंधित पुष्प, ललाट पर तिलक और सौम्य मुस्कान भक्तों के हृदय को आनंद से भर देती है। प्रातः की आरती के समय राधारानी की छवि ऐसी प्रतीत होती है मानो स्वयं प्रेम और भक्ति साकार रूप में खड़े हों। उनके दर्शन मात्र से मन शुद्ध होता है और दिन शुभ बन जाता है।
Vis mere

very nice