पलवल कैंप थाना: शादी झांसा देकर महिला से 2.5 लाख ठगे, भाईयों पर ब्लैकमेल केस
पलवल कैंप थाना: शादी झांसा देकर महिला से 2.5 लाख ठगे, भाईयों पर ब्लैकमेल केस
हरियाणा के पलवल कैंप थाना क्षेत्र में एक विवाहित महिला के साथ शादी का झांसा देकर बार-बार शोषण, अश्लील फोटो-वीडियो बनाकर ब्लैकमेल और 2.50 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया। सोहना निवासी पीड़िता ने बताया कि राहुल गहलौत ने उसे ब्लैकमेल करके बार-बार पलवल बुलाया, Redrock Cinema के पास ओयो होटल ले जाकर उसका शोषण किया। हर 15 दिन में बुलाकर उगाही जारी रही। उसके भाई सचिन ने भी धमकियां दीं। पुलिस ने दोनों सगे भाइयों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
#PalwalNews
#पलवलकैंप
#शादीझांसा
#महिलाब्लैकमेल
#हरियाणासमाचार
#SohnaCase
#राहुलगहलौत
#OyoHotelCase
#RedrockCinema
#पलवलठगी
#सगेभाई
#HaryanaPolice
#हरियाणापुलिस
#BlackmailCase
#ठगीका मामला
