SIR ka verification kese check Karen
अगर आपने SIR (Special Intensive Revision) Verification करवाया है और जानना चाहते हैं कि आपका verification हुआ है या नहीं, तो नीचे बताए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करें👇
SIR Verification Status Check करने का तरीका
1️⃣ अपने मोबाइल या कंप्यूटर में State Election Commission / CEO (Chief Electoral Officer) की आधिकारिक वेबसाइट खोलें।
2️⃣ वेबसाइट पर SIR Verification / Voter Verification Status का विकल्प चुनें।
3️⃣ अब अपना EPIC Number (Voter ID Number) या मोबाइल नंबर दर्ज करें।
4️⃣ कैप्चा भरकर Submit / Search बटन पर क्लिक करें।
5️⃣ स्क्रीन पर आपका SIR Verification Status (Verified / Pending / Rejected) दिख जाएगा।
📌 अगर स्टेटस Pending दिख रहा है तो कुछ दिन बाद दोबारा चेक करें।
📌 Rejected होने पर BLO या निर्वाचन कार्यालय से संपर्क करें।
