भोला तोरे घाईं खिवैया|संसार भरे में नैयां रे| गायक–त्रयंबकेशज पाण्डेय लिरिक्स–अर्चना पाण्डेय
0
0
15 विचारों·
27 दिसंबर 2025
गायक–भाई त्रयंबकेशज पाण्डेय लिरिक्स–अर्चना पाण्डेय(कवियित्री एवं लेखिका) स्वर साथी–संतोष सोनी, संगीता दुबे, दामिनी पटेल, अर्चना पाण्डेय। भोलेनाथ को समर्पित यह भजन मेरे द्वारा प्रचलित धुन पर बुन्देली भाषा में लिखा गया है जो पूर्णतः मौलिक है , इस भजन को कैरप्स स्टूडियो जबलपुर में रिकॉर्ड किया गया है जिसका संगीत श्री दिनेश कटियार जी द्वारा दिया गया है। यदि किसी भजन से इसकी समानता होती है तो वह मात्र एक संयोग समझा जावे। हर हर महादेव 🙏
और दिखाओ

Perfect keep growing.