खाटू श्याम बाबा केवल नाम नहीं, विश्वास हैं 🙏 जब ज़िंदगी में रास्ते बंद हो जाते हैं और उम्मीद टूटने लगती है, तब बाबा श्याम अपने भक्तों को संभाल लेते हैं। यह रील बाबा की उसी अपार कृपा, प्रेम और आशीर्वाद को समर्पित है जो हर सच्चे भक्त को कभी खाली हाथ नहीं लौटने देती। इस पावन नाम का स्मरण कीजिए, आस्था बनाए रखिए और मन से बोलिए – जय श्री श्याम 🌺