Calção Crio
सांप-सीढ़ी के बोर्ड पर बैठे वो सांप और असल जिंदगी के वो 'खास' लोग... दोनों में एक ही समानता है। आप जितनी ऊंचाई पर पहुँचते हैं, उनके डसने का खतरा उतना ही बढ़ जाता है। फर्क सिर्फ इतना है कि खेल में सांप दिख जाते हैं, असल जिंदगी में वो 'शुभचिंतक' बनकर साथ चलते हैं।"🤷
"👍आज सालों बाद सांप-सीढ़ी का खेल देखा, तो उन सांपों की शक्ल में कई अपनों के चेहरे नजर आ गए। यकीन मानिए, खेल वाले सांप फिर भी बेहतर थे, कम से कम वो 'शुभचिंतक' होने का ढोंग तो नहीं करते थे।"🙏🏻
Comentários
Mostre mais


