كليبو خلق
Radha Radha गाये ये मन 💫 Dhruv Sharma | Meri Shyama | Radha Krishna Status | #shorts
रानी का नाम लगे तो मन आप ही आप झूम उठे 💫
Radhe Radhe गूंजे हर सांस में…❤️
श्रीकृष्ण–राधा भक्ति वालों के लिए ये सबसे प्यारा स्टेटस 🙏✨
देखो सुनो और बोल उठो – राधे राधे!
Radha Krishna Bhakti | Meri Shyama | Dhruv Sharma Status | Bhajan Bhakti Prem
एक दिन उसका फ़ोन आया,
आवाज़ वही थी…
जिस पर आज भी मेरा दिल मरता है…
वो हँसकर बोली—
“तुम भी शादी क्यों नहीं कर लेते?
कब तक मेरी याद में तड़पते रहोगे?”
मैंने हल्की सी हँसी में अपने दर्द को छुपाकर कहा—
“मुझसे कौन करेगा शादी…?”
वो फिर बोली—
“कमी क्या है तुममें…?
तुम तो बहुत अच्छे हो…”
मैंने दिल पर हाथ रखकर कहा—
“अच्छा तो मैं तब भी था…
जब तुम मुझे छोड़कर जा रही थीं…
तो बताओ न—
कमी क्या थी मुझमें
जो तुम किसी और की हो गई…?”
वो खामोश हो गई…
और उसकी वो खामोशी
मेरी ज़िंदगी की सबसे कड़वी सच्चाई बन गई…
प्यार हमारा सच्चा था…
पर शायद
जहाँ तुम्हारी दुनिया ख़त्म होती थी
वहीं से मेरी दुनिया शुरू होती थी…
तुम आगे बढ़ गई…
और मैं अब भी वहीं खड़ा हूँ
जहाँ तुम रोते हुए मुझे छोड़ गई थीं…




