Clipo Create
बिल्ली देखकर भगवान डर गए? 🐱🙏
गोसाई जी ने सोचा, "आप परब्रह्म हैं, आपको डर कैसे लग सकता है?"
श्रीनाथ जी ने जो जवाब दिया, वो भक्ति का सबसे गहरा राज़ है!
उन्होंने कहा – "तुम मुझे लाला मानते हो, तो लाला को बिल्ली से डर लगेगा ही!"
क्योंकि भगवान भक्त के भाव के आधार पर प्रकट होते हैं। जिस रूप में भजोगे, उसी रूप का भाव रखो। सेवा में न्यूनता हो सकती है, पर भाव में कमी नहीं होनी चाहिए।
विचार करें: क्या हम भक्ति को सहज प्रेम की जगह, ज्ञान के अहंकार में करते हैं?
#krishnaleela #balkrishna #radheradhe #भक्ति #भाव #श्रीनाथजी #Krishna #SpiritualWisdom #God #Leela #HindiQuote #SantMat #वैष्णव
साथियों आपके विचार हमेशा आपके भविष्य को प्रस्तुत करते हैं यदि आपके विचार अच्छे हैं तो आपका भविष्य भी अच्छा होने वाला है इस वीडियो के जारी हमने यह समझने का प्रयास किया है|साथियों हमारा चैनल सब्सक्राइब करें वीडियो को लाइक करें और ज्यादा से ज्यादा अपने ट्यूब को लोगों तक फेलाने का प्रयास करें ताकि हमारे भारत देश में अपने खुद का प्लेटफॉर्म अपने ट्यूब दुनिया में आ सके|




