Corti Creare
कभी-कभी ज़िंदगी में हाथ पकड़ने वाले बहुत मिल जाते हैं,
पर दिल संभालने वाला कोई-कोई ही होता है…
इंसान मोह में गिर सकता है,
लेकिन प्रेम में उठ जाता है।
ज़िंदगी का असली दर्द यही है कि हम जिसको सबसे ज़्यादा चाहें,
वही हमें आज़माता भी सबसे ज़्यादा है।
हाथों की पकड़ पर भरोसा मत करो…
दिल की सच्चाई पर करो।
मोह छोड़ो, प्रेम चुनो —
क्योंकि मोह बांधता है,
पर प्रेम आज़ाद करता है। 💔✨
Commenti
Mostra di più




