شارٹس بنانا

---

🌺✨ 🌸 विवरण (Description) 🌸 ✨🌺
भगवद् गीता की दिव्य वाणी में श्रीकृष्ण समझाते हैं—
भाग्य का लेखा किसी इंसान, परिस्थिति या बाधा से नहीं बदलता।
जो तुम्हारे भाग्य में निश्चित है,
वह तुम्हें हर हाल में मिलेगा—
चाहे पूरा संसार उसके विरुद्ध क्यों न खड़ा हो जाए।

🌼 क्योंकि जो ईश्वर ने तुम्हारे लिए तय किया है,
उसे कोई छीन भी नहीं सकता,
और जो तुम्हारा नहीं है,
वह लाख कोशिशों के बाद भी तुम्हारे पास नहीं टिकेगा।

✨ श्रीकृष्ण का संदेश:
“मनुष्य कर्म करे, फल की चिंता न करे,
क्योंकि फल तो उसी को मिलता है
जिसके लिए वह ऊपर से लिखा जा चुका है।”

🌟 इसलिए—
ईर्ष्या मत करो,
घबराओ मत,
दौड़ में दूसरों को देखकर डगमगाओ मत।
अपना कर्म श्रेष्ठ रखो,
क्योंकि तुम्हारा लिखा हुआ तुम्हें ढूँढ़कर ही आएगा।

🌺 ईश्वर के न्याय में न देरी होती है, न गलती।
हर किसी को उसका भाग्य समय पर प्राप्त होता है। 🌺

motivational tips

0

5

7

اس ویڈیو پر کارروائی ہو رہی ہے، براہ کرم چند منٹوں میں واپس آئیں

jai bheem

Raj jedia

0

0

2

इनको भी कोई follow करो

TheRosterAnkit

0

2

4

tajpur

md sahil

0

0

1

हिंदी_Oggy_and_the_Cockroaches_📺_वह_टेलीविजन_को_छोड़ना_नहीं_चाहता__#shorts

Mosim

0

1

3