Sahabram Jhorar
|Mga subscriber
0
Nagustuhan ang mga video
राजस्थान के खुले खेतों के बीच कच्चे रास्ते पर एक इंसान ट्रैक्टर चलाता हुआ दिखाई दे रहा है। चारों तरफ दूर-दूर तक फैले हरे-भरे खेत, कहीं-कहीं सूखी मिट्टी और रेतीला माहौल नजर आ रहा है। इंसान ने साधारण ग्रामीण कपड़े पहने हैं और चेहरे पर मेहनत व आत्मविश्वास की झलक है। ट्रैक्टर के पहिए रास्ते की मिट्टी उड़ा रहे हैं, पीछे हल्की धूल उड़ती हुई दिखाई दे रही है। ऊपर साफ नीला आसमान है और तेज धूप खेतों को रोशन कर रही है। यह दृश्य राजस्थान के किसान के परिश्रम, सादगी और ग्रामीण जीवन की असली झलक दिखाता है।