sansanati news
sansanati news

sansanati news

      |      

Assinantes

   Vídeos curtidos

sansanati news
42 Visualizações · 5 horas atrás

⁣सागवाड़ा नगर पालिका की संपत्ति को भारी नुकसान सब्जी मंडी को कर दिया लोगों ने ध्वस्त
डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा नगर पालिका अंतर्गत मांडवी चौक पर तत्कालीन नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र खोडनिया के कार्यकाल में तत्कालीन जल संसाधन मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय के कर कमलो द्वारा पूर्व सांसद रघुवीर सिंह मीणा की अध्यक्षता में 6 फरवरी 2022 को मांडवी चौक पर जुनी वाव के पास सब्जी मंडी का निर्माण किया गया था नगर पालिका की मंशा थी कि फुटपाथ पर बैठकर व्यापार करने वाले छोटे-मोटे सब्जी व्यापारी सब्जी मंडी में बैठकर व्यापार करेंगे लेकिन यह योजना पूरी तरह से सफल नहीं हो पाई। पिछले दो दिनों के अंतराल में इस सब्जी मंडी को पूरी तरह से क्षत विक्षत देखा गया जब इस बारे में जांच पड़ताल की गई तो कोई भी खुलकर कैमरे के सामने नहीं आ रहा है लेकिन स्थानीय निवासियों के अनुसार पता चला कि सब्जी मंडी के अंदर व्यापारियों के नहीं बैठने की वजह से सुनसान जगह पर असामाजिक तत्वों का डेरा बन गया था और अनैतिक कार्य हो रहे थे जिसकी वजह से स्थानीय लोगों ने इसे गिरा दिया है नगर पालिका अधिशासी अधिकारी सुहील शेख से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बुधवार दोपहर 2:00 बजे बताया कि इस संबंध में नगर पालिका के जईएन को जांच पड़ताल के लिए भेजा गया है और पूरी जांच पड़ताल के बाद ही कुछ कहा जा सकता है हालांकि नगर पालिका की संपत्ति को इस तरह से तोड़ देना सरकारी संपत्ति को नुकसान करना कानूनी अपराध है अब देखना यह है कि नगर पालिका इस संबंध में क्या कार्रवाई करती है

MoviesTube
67 Visualizações · 3 dias atrás

hanuman astak,shree hanuman video

SekhawatiBittuJatni
59 Visualizações · 6 dias atrás

Bhajan kirtan #trending #viral #apnatube

Mostre mais