पसंद किए गए वीडियो
एक बच्चा केला खाकर छिलका सड़क पर फेंक देता है।
थोड़ी देर बाद एक आदमी उस पर फिसल जाता है और उसकी कद्दू की टोकरा टूट जाती है।
अगले दिन उसी जगह से एक छोटा सा पौधा उग आता है।
तेज़ धूप में वह पौधा सूखने लगता है।
तभी एक भैंस आकर उस पौधे पर पानी छिड़क देती है।
कुछ महीनों में वह पौधा बड़ा होकर कद्दू का पेड़ बन जाता है।
लेकिन वही आदमी आकर उस पेड़ को काट देता है…
पेड़ टूटा देखकर भैंस रोने लगती है। 😢
