Najnoviji video zapisi
इस फीलिंग्स को लोग शब्दों के माध्यम से आसानी से बयां नहीं कर पाते हैं, तो वह शायरी या कोट्स का सहारा
इस फीलिंग्स को लोग शब्दों के माध्यम से आसानी से बयां नहीं कर पाते हैं, तो वह शायरी या कोट्स का सहारा लेते हैं। इस आर्टिकल में कुछ चुनिंदा शायरी लेकर आए हैं, जिनके जरिए आप अपने दिल का हाल बयां कर सकते हैं।
बेशक तुम चेहरा मुझसे बेहतर ढूंढ लो, मगर मुझ जैसा दिल ढूंढने में नाकामयाब रहोगे" या "जब लगा था तीर हमें तब इतना दर्द ना हुआ, दर्द तब हुआ जब पता चला कि तीर चलाने वाले अपने ही थे".
सच कहा था किसी ने,
तन्हाई में जीना सीख लो।
मोहब्बत जितनी भी सच्ची हो,
साथ छोड़ ही जाती है..।।🩶🖤
दर्द से हाथ न मिलाते तो और क्या करते,
गम के आंसू न बहते तो और क्या करते,
उसने मांगी थी हमसे रौशनी की दुआ,
हम खुद को न जलाते तो बताओ और क्या करते..!!🫶🏻❤️🩹
Pyar ka dusra nm dhoka h 🥺
Prikaži više
