Srisht_123
|Подписчики
0
Понравившиеся видео
भजन लेखिका एवं स्वर “अर्चना पाण्डेय” स्वर साथी संगीता दामिनी संतोष एवं भाई त्रयंबकेशज। माता विंध्यवासिनी को समर्पित यह जस गीत मेरे द्वारा प्रचलित तर्ज पर लिखा गया है, जिसे “कैरप्स स्टूडियो” जबलपुर में रिकॉर्ड किया गया है और इसपर संगीत श्री दिनेश कटियार जी द्वारा दिया गया है। यह भजन वीडियो पूरी तरह से मेरे अधिकार में है जिसे किसी अन्य से कॉपी नहीं किया गया है। यदि किसी अन्य गीत से इसकी समानता होती है तो यह मात्र एक संयोग होगा।
मै अर्चना पाण्डेय‘अनुपम’ के नाम से हिन्दी साहित्य लेखन कार्य में सक्रिय हूं 🙏