Mahi
|ग्राहकों
0
पसंद किए गए वीडियो
वृंदावन के जंगल में एक नन्हा हाथी गजु पानी से बहुत डरता था। जब दो छोटी मछलियाँ, बिन्नी और टिन्नी, उसकी मदद से उसे तैरना सिखाती हैं, तो तीनों अच्छे दोस्त बन जाते हैं। एक दिन जब मछुआरा तालाब में जाल डालता है, तो गजु अपनी सूँड़ से लहरें उठाकर मछलियों को बचा लेता है। इस कहानी से बच्चों को सिख मिलती है कि सच्ची दोस्ती में डर नहीं, बस भरोसा और साथ होता है।