Anil Karan
Anil Karan

Anil Karan

      |      

Prenumeranter

   Clipo

Anil Karan
6 Visningar · 1 dag sedan

⁣चार लोग क्या कहेंगे…
यही एक सवाल है, जो न जाने कितने सपनों को जन्म लेने से पहले ही मार देता है।
हम अपनी ज़िंदगी दूसरों की राय के हिसाब से जीने लगते हैं,
अपने फैसले रोक लेते हैं,
और अपने दिल की आवाज़ को दबा देते हैं।
लेकिन सच यह है —
चार लोग आज भी कुछ कहेंगे,
कल भी कुछ कहेंगे,
और तब भी कहेंगे जब आप चुप रहेंगे।
तो सवाल यह नहीं है कि लोग क्या कहेंगे,
सवाल यह है कि आप खुद से क्या कहेंगे?
अपनी ज़िंदगी जियो,
अपने फैसले खुद लो,
क्योंकि आपकी खुशियों की कीमत
कोई और नहीं चुका सकता।🤔🤔🤔🤔🤔🤔