最新视频
आदित्य हृदय स्तोत्र । सब जगह विजय और सफलता के लिए प्रभावशाली स्तोत्र।
श्री रामचंद्र जी लंका विजय से पहले अगस्त्य मुनि की प्रेरणा से इसी स्तोत्र का पाठ करके रावण पर विजय प्राप्त किए
कोर्ट कचहरी या शत्रु पर विजय पाने हेतु एवं सभी कार्यों में सफलता पाने हेतु आदित्य हृदय का अवलंबन लेना बहुत ही लाभकारी है। इसे तीन बार पाठ करके शत्रु के सम्मुख या भय स्थानों पर जाए। अवश्य विजयी होंगे।
#आदित्य हृदय स्तोत्र
#सूर्योपासना
#surya aaradhana
#ram vijay
#
Ram krishna sankirtan । राम राघव कृष्ण केशव संकीर्तन।
सुबह शाम भगवान के नाम का संकीर्तन करने से घर में सुख संपत्ति बढ़ती है ।
हृदय में भागवत प्रेम माधुर्य बढ़ता है।
आध्यात्मिक उन्नति होती है।
显示更多
