Baba fakir
जय माँ काली • जय श्री बालाजी 🌺
🙏 सभी भक्तजनों को हार्दिक शुभकामनाएँ 🙏
दिल्ली में हमारा पवित्र महाकाली दरबार हर मंगलवार और हर शनिवार लगाया जाता है।
दरबार में हर माँ-बहन के लिए विशेष प्रार्थना की जाती है—
जो लंबे समय से संतान सुख की इच्छा रखती हैं
या जिनका गर्भ बार-बार रुक जाता है।
यहाँ माँ काली की कृपा से मन को
शांति, हिम्मत, भरोसा और नई ऊर्जा प्राप्त होती है।
हम दरबार में कोई दवाई, छल-कपट या झूठा वादा नहीं करते,
सिर्फ और सिर्फ माँ काली व श्री बालाजी के आशीर्वाद से ही
सब कार्य पूर्ण होते हैं।
जिस भी भाई-बहन को—
✔ मन की शांति चाहिए
✔ घर–परिवार की रुकावटें दूर करानी हों
✔ नज़र-बाधा, भय या किसी भी तरह की परेशानी हो
✔ माँ काली और श्री बालाजी के आशीर्वाद की आवश्यकता हो
वे दरबार में शामिल होकर
अपना समाधान और आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं।
🔥 दरबार में विशेष सेवाएँ:
• हवन एवं विशेष मंत्र विधि
• ज्योतिष परामर्श
• नज़र–बाधा शांति
• मानसिक शांति हेतु प्रार्थना
⏳ समय : हर मंगलवार और हर शनिवार
📍 स्थान : दिल्ली
(दरबार स्थल पर पहुँचकर पूरी जानकारी दे दी जाएगी)
माँ काली और श्री बालाजी की असीम कृपा
आप और आपके परिवार पर सदैव बनी रहे।
जय श्री बालाजी 🙏
जय माँ काली 🙏

mast h bhai
🥰🥰🥰🥰🥰
mast h bhai
🥰🥰🥰🥰🥰