Şort oluşturmak
हर रिश्ता भरोसे पर चलता है, सबूतों पर नहीं… ❤️
आजकल लोग प्यार कम और सबूत ज़्यादा मांगते हैं, लेकिन सच्चाई ये है कि जिसे आपका साथ चाहिए होता है, उसे आपके सबूतों की जरूरत नहीं पड़ती।
हर बार खुद को सही ठहराना, खुद को साबित करना और बार-बार अपनी नीयत को दिखाना — ये सब तब ज़रूरी होता है जब रिश्ता कमज़ोर हो।
लेकिन याद रखना…
जो दिल से आपका है, वो बिना बोले भी आपकी बात समझ लेता है।
जो साथ निभाने वाला होता है, वो आपकी चुप्पी में भी आपकी तकलीफ़ पढ़ लेता है।
रिश्ते ताकत तब बनते हैं जब दोनों एक-दूसरे को इज्जत, भरोसा और स्पेस दें — न कि सवालों और कसौटियों में कसते रहें।
👉 इसलिए अपने आप को कम मत समझो।
👉 खुद को साबित करने की आदत छोड़ दो।
👉 और उन लोगों के लिए जियो… जो तुम्हें जैसा हो वैसे ही स्वीकार करते हैं।
अगर आप भी इस बात से सहमत हैं, तो कमेंट में लिखें — Respect Matters ❤️✨
---
#relationship #respect #trust #lifequotes #deepthoughts #shayari #attitudestatus #hindistatus #viralvideo #trendingreels #facts #wordpower #hearttouching #motivational



